Bandra-Jaipur Summer spl train: बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेन

Bandra-Jaipur Summer spl train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के बीच चलाएगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेन

मुंबई, 06 अप्रैल: Bandra-Jaipur Summer spl train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के बीच ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन विशेष कराये के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1. ट्रेन संख्या 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्‍ताहिक ग्रीष्‍मकालीन (Bandra-Jaipur Summer spl train) स्पेशल [24 फेरे]

ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल (Bandra-Jaipur Summer spl train) प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2022 से 30 जून 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 08.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन 13 अप्रैल, 2022 से 29 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम जं., चित्तौड़गढ़ जं., भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के जनरल कोच होंगे।

यह भी पढ़ें:-Rail Post Gati Shakti Express Parcel Service: सूरत और वाराणसी के बीच पहली रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस पार्सल सेवा की शुरुआत

ट्रेन संख्‍या 09724 की बुकिंग 7 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02