Bandra-Ajmer train: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं अजमेर के बीच स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

अहमदाबाद, 29 मार्च: Bandra-Ajmer train: यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09622/21 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराये पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल [26 फेरे]

Bandra-Ajmer train: ट्रेन नंबर 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 4 अप्रैल से 27 जून, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है। यह ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 27 मार्च, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 3 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है।

यह ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को अजमेर से 06.35 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 04.15 बजे (Bandra-Ajmer train) बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्बे अनारक्षित डिब्‍बे के रूप में होंगे और सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस किराए पर प्रभारित किए जाएंगे।

ट्रेन संख्‍या 09622 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 30 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…Nehru Museum also renamed: नेहरू म्यूजियम का भी नाम बदल गया, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा

Hindi banner 02