Bandra-ajmer superfast special train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं अजमेर के बीच चलाएगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Bandra-ajmer superfast special train: ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी

मुंबई, 07 जनवरीः Bandra-ajmer superfast special train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं अजमेर के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Bandra-ajmer superfast special train) चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10, 17, 24 और 31 जनवरी, 2022 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को अजमेर से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 9, 16, 23 और 30 जनवरी, 2022 को चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं। ट्रेन संख्या 09622 की बुकिंग 8 जनवरी, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Gujarat night curfew: गुजरात सरकार ने जारी की कोरोना न्यू गाइडलाइन, अब इन शहरों में लगेंगे रात 10 बजे से कर्फ्यू

ट्रेनों के ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng