Ashram Express Train: 1 फरवरी से आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव, जानिए…

Ashram Express Train: अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अहमदाबाद की बजाय साबरमती से होगा

अहमदाबाद, 29 जनवरीः Ashram Express Train: रेल प्रशासन द्वारा 01 फरवरी से ट्रेन संख्या 12915/12916 अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन (आगमन प्रस्थान) अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के स्थान पर साबरमती (धर्मनगर की तरफ) से करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 12915 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस 01 फरवरी से अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से 19:40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस का 01 फरवरी से साबरमती स्टेशन पर आगमन 05:55 बजे होगा और साबरमती स्टेशन पर ही टर्मिनेट (समाप्त) होगी एवं अहमदाबाद स्टेशन नहीं जाएगी।

यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Operation Black Gold: डीआरआई ने दिल्ली में सोना-चांदी की मिश्रधातु जब्त की

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें