Anand-Godhra MEMU train will run again: आणंद-गोधरा के बीच दो जोड़ी मेमू ट्रेने पुन: चलेगी

Anand-Godhra MEMU train will run again: दिनांक 26 जुलाई से आणंद – गोधरा के बीच दो जोड़ी मेमू ट्रेने पुन: चलेगी

वडोदरा, 24 जुलाई: Anand-Godhra MEMU train will run again: पश्चिम रेलवे के आणंद – गोधरा रेल खंड पर कोरोना काल में बंद की गई आणंद – गोधरा मेमू ट्रेने 26 जुलाई 2022 से पुन: प्रारंभ की जा रही है।

वडोदरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई से ट्रेन संख्या 09394 गोधरा जं.- आणंद जं. मेमू प्रात: 04:30 बजे गोधरा जं. से चलकर 06:40 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09393 आणंद जं.- गोधरा जं. मेमू प्रात: 10:00 बजे आणंद जं. से चलकर 12:10 बजे गोधरा जं. पहुंचेगी।

इसी प्रकार दिनांक 26 जुलाई से ट्रेन संख्या 09350 गोधरा जं. से आणंद जं. मेमू दोपहर 01:05 बजे गोधरा जं. से चलकर 03:35 बजे आणंद जं पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09395 आणंद जं. – गोधरा जं. मेमू साय: 07:20 बजे आणंद से चलकर रात्रि 09:30 बजे गोधरा जं पहुंचेगी ।

ट्रेन संख्या 09393, 09395 और 09350 मार्ग में दोनों दिशाओं में वावड़ी खुर्द, टुवा, टिम्बा रोड , सेवालिया, अंगाडी, ठासरा, डाकोर, उमरेठ, ओड, भालेज, सदनापुरा स्टेशन पर ठहरेगी ।

ट्रेन संख्या 09394 गोधरा जं.- आणंद जं. मेमू वावड़ी खुर्द, टुवा, टिम्बा रोड, ओड, भालेज, सदनापुरा स्टेशनो पर नहीं ठहरेगी।

दिनांक 26 जुलाई 2022 से ट्रेन संख्या 09350 दाहोद -आणंद मेमू ट्रेन को अगली सूचना तक दाहोद के स्थान पर गोधरा से चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Maharashtra politics news: कौन है शिवसेना का असली बॉस…? शिंदे-उद्धव के पास इस तारीख तक समर्थन साबित करने का वक्त

Hindi banner 02