Ahmedabad station

Ahmedabad to Barauni: अहमदाबाद से बरौनी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की 04 ट्रिप चलाने का निर्णय

Ahmedabad to Barauni: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद से बरौनी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की 04 ट्रिप

अहमदाबाद, 03 नवंबर: Ahmedabad to Barauni: पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी छठ पूजा फेस्टिवल के मद्देनजर यात्रियों की मांग व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से बरौनी के बीच विशेष किराये के साथ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की कुल 04 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09425/09426 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 4 ट्रिप

ट्रेन संख्या 09425 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 07 एवं 14 नवंबर 2021 रविवार को अहमदाबाद से 15:25 बजे चलकर तीसरे दिन मंगलवार को प्रातः 05:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09426 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 09 एवं 16 नवंबर 2021 मंगलवार को बरौनी से 17:45 बजे चलकर तीसरे दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन छायापुरी, गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…Big action whatsapp-google users: वॉट्सऐप और गूगल यूजर्स पर बड़ी कार्यवाही, इतने लाख भारतीयों के एकाउंट हुए बैन

ट्रेन नंबर 09425 की बुकिंग  04 नवंबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय,  ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री  www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng