Google And Whatsapp

Big action whatsapp-google users: वॉट्सऐप और गूगल यूजर्स पर बड़ी कार्यवाही, इतने लाख भारतीयों के एकाउंट हुए बैन

Big action whatsapp-google users: वॉट्सऐप ने करीब 22 लाख वॉट्सऐप एकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया हैं

टेक डेस्क, 03 नवंबरः Big action whatsapp-google users: नये आईटी नियमों के तहत गूगल और वॉट्सऐप यूजर्स पर बड़ी कार्यवाही की गई हैं, जिन्होंने वॉट्सऐप और गूगल के नियमों को तोड़ने का काम किया हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर गूगल ने सितंबर महीने में करीब 76,967 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की और उन्हें ब्लॉक कर दिया।

वहीं वॉट्सऐप ने करीब 22 लाख वॉट्सऐप एकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया हैं। गूगल और वॉट्सऐप ने इसका खुलासा अपनी मासिक रिपोर्ट में किया हैं। गूगल को सितंबर महीने में यूजर्स से 29,842 शिकायत मिली। इसमें से गूगल ने 76,967 कंटेंट को गलत पाया और उसे ब्लॉक कर दिया। गूगल ने अपनी मासिक ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmedabad triple murder case: अहमदाबाद में एक साथ तीन लोगों की हत्या, घाटलोडिया में वृद्ध दंपति का गला काटा

वॉट्सऐप ने 22 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप एकाउंट्स को बैन कर दिया हैं। कंपनी ने कहा कि यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी के मद्देनजर एकाउंट बैन किये गये। बैन एकाउंट्स की संख्या 22 लाख 9 हजार हैं। वॉट्सऐप के मुताबिक सितंबर में 560 यूजर शिकायतें मिली थी।

Whatsapp Join Banner Eng