Ahmedabad-okha weekly special train: अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित, पढ़ें…

Ahmedabad-okha weekly special train: अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जिसे 26 नवंबर 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 जनवरी 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 25 नवंबरः Ahmedabad-okha weekly special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जिसे 26 नवंबर 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 जनवरी 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 09435/09436 अहमदाबाद-ओखा-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 03 दिसंबर 2022 से 28 जनवरी 2023 तक प्रति शनिवार अहमदाबाद से 23.25 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 08.25 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09436 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 04 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक प्रति रविवार ओखा से 23.45 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 08:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्‍या 09435/36 की बुकिंग 27 नवंबर 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Canceled trains restored: यात्रियों के लिए खुशखबर, रद्द की गई यह ट्रेनें फिर से हुई बहाल…

Hindi banner 02