Canceled trains restored: यात्रियों के लिए खुशखबर, रद्द की गई यह ट्रेनें फिर से हुई बहाल…

Canceled trains restored: जलगांव यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रेलवे ने जो ट्रेनें रद्द की थी, यात्रियों की सुविधा के लिए उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया, जानें..

मुंबई, 25 नवंबरः Canceled trains restored: रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल जलगांव यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रेलवे ने जो ट्रेनें रद्द की थी, यात्रियों की सुविधा के लिए उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया हैं। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैं….

रद्द की गई ट्रेनों की बहाली:

  • 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 5 दिसंबर से
  • 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 6 दिसंबर से
  • 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ यात्रा शुरूआत 4 दिसंबर से
  • 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 5 दिसंबर से

इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन सं. 01266 नागपुर से 5 दिसंबर को 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और 6 दिसंबर को 10.55 बजे CSMT मुंबई पहुंचेगी।

(हॉल्ट्: अजनी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगाँव, धामनगाँव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, जलम्ब, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, चालीसगाँव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कसारा, कल्याण और दादर)

क्या आपने यह पढ़ा….. CR will run special trains: मध्य रेल चलाएगी 14 विशेष ट्रेनें, यहां जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02