Ahmedabad Division Trains Affected: रीमॉडलिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए…

Ahmedabad Division Trains Affected: मथुरा एवं छपरा स्टेशन यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें होगी प्रभावित

अहमदाबाद, 03 जनवरीः Ahmedabad Division Trains Affected: उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा स्टेशन एवं पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन यार्ड रिमोडलिंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें निरस्त और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः

निरस्त होने वाली ट्रेनेंः

  1. 8, 15, 22, 29 जनवरी की ट्रेन संख्या 12917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  2. 13, 20, 27 जनवरी एवं 3 फरवरी की ट्रेन संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  3. 22 एवं 29 जनवरी की ट्रेन संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस
  4. 23 एवं 30 जनवरी की ट्रेन संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  5. 20, 25, 27 जनवरी एवं 01 और 3 फरवरी की ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस
  6. 22, 27, 29 जनवरी एवं 3 और 5 फरवरी की ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  7. 26 जनवरी एवं 2 फरवरी की ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल
  8. 29 जनवरी एवं 5 फरवरी की ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल
  9. 10, 17, 24, 31 जनवरी की ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना स्पेशल
  10. 12, 19, 26 जनवरी एवं 2 फरवरी की ट्रेन संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल
  11. 7,10 और 12 जनवरी की ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
  12. 10,13 एवं 15 जनवरी की ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनेंः

  1. 15, 22 और 29 जनवरी की ट्रेन संख्या 12945 वेरावल-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आगरा-फोर्ट-टूंडला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी।
  2. 17, 24 और 31 जनवरी की ट्रेन संख्या 12946 बनारस-वेरावल साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूंडला-आगरा-फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।
  3. 11, 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी की ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूंडला-आगरा-फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।
  4. 13, 20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी की ट्रेन संख्या 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आगरा-फोर्ट-टूंडला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी।
  5. 11, 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी की ट्रेन संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूंडला-आगरा-फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।
  6. 16, 23, 30 जनवरी की ट्रेन संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आगरा-फोर्ट-टूंडला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी।
  7. 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी एवं 02 फरवरी की ट्रेन संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूंडला-आगरा-फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।
  8. 15, 17, 22, 24, 29, 31 जनवरी की ट्रेन संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आगरा-फोर्ट-टूंडला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी।
  9. 11,18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी की ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूंडला-आगरा केंट-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी।
  10. 14, 21, 28 जनवरी और 04 फरवरी की ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग ग्वालियर-आगरा केंट-टूंडला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा के रास्ते चलेगी।

ट्रेनों के समय और ठहराव के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Light & Sound Show: पश्चिम रेलवे द्वारा मुख्यालय भवन के निर्माण की समृद्ध विरासत का मनाया गया जश्न

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें