Ahmedabad division trains affected: अहमदाबाद मंडल की यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानिए पूरी डिटेल…

Ahmedabad division trains affected: पालनपुर-सामाख्याली सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 04 जनवरीः Ahmedabad division trains affected: अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली सेक्शन के पिपराला, लखपत और आडेसर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

निरस्त ट्रेनः

  1. 06 और 07 जनवरी 2023 को ट्रेन संख्या 20927/20928 भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
  2. 05 से 07 जनवरी तक ट्रेन संख्या 19405/19406 गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
  3. 07 जनवरी 2023 की ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  4. 08 जनवरी 2023 की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

डायवर्ट ट्रेनेंः

  1. 07 जनवरी 2023 की ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-विरमगाम-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी।
  2. 06 जनवरी 2023 की ट्रेन संख्या 12966 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-पालनपुर-अहमदाबाद की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  3. 5 जनवरी 2023 की ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-विरमगाम-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी।
  4. 06 जनवरी 2023 की ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-महेसाणा-विरमगाम-धांगध्रा-सामाख्याली होकर चलेगी।
  5. 07 जनवरी 2023 की ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-महेसाणा-पालनपुर होकर चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और परिचालन समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Aadhaar update process: बिना किसी डॉक्यूमेंट के भी करा सकते हैं आधार अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस…