10 spl train: यात्रियों की मांग के मद्देनजर 10 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन

10 spl train

10 spl train: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से विभिन्न गंतव्यों के लिए 5 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन, 5 ट्रेनें अहमदाबाद मण्डल से गुजरेंगी

अहमदाबाद, 31 मार्च: 10 spl train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग के मद्देनजर अहमदाबाद से विभिन्न गंतव्यों के लिए 5 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। तथा 5 ट्रेनें अहमदाबाद मण्डल (10 spl train) से गुजरेंगी।

मण्डल रेल प्रबंधकदीपक कुमार झा के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः

1. ट्रेन नं. 09403/09404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन सं. 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से मंगलवार को 07.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 12.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सुल्तानपुर से बुधवार को 18.05 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 22.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली कैंट., दिल्ली जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़ तथा मुसाफिरखाना स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी-3 टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे।  

2. ट्रेन सं. 09409/09410 अहमदाबाद-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

 ट्रेन सं. 09409 अहमदाबाद-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार 09.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 16.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल,2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं.09410 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार और शनिवार 5.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में साबरमती , महेसाणा , पालनपुर, आबू रोड, फालना , अजमेर , जयपुर , गांधीनगर जयपुर , दौसा , बांदीकुई  जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, अछनेरा , मथुरा, हाथरस सिटी, सिकंदरा राव , कासगंज, गंज डुण्डवारा, फरूखाबाद , कन्नौज , कानपुर अनवरगंज , कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे।

3. ट्रेन सं. 09421/09422 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

 ट्रेन  सं. 09421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार को 21.50 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन मंगलवार को 03.50 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09422 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल पटना से प्रत्येक मंगलवार को 10.15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 17.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नाडियाड, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सिहोर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, काशी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे।

4. ट्रेनसं. 09411/09412 अहमदाबाद-लखनऊसाप्ताहिकएक्सप्रेसस्पेशल

 ट्रेन सं. 09411 अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को 09.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09412 लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार को 22.55 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन बृहस्पतिवार को 01.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।  यह ट्रेन  13 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में मेहसाणा, पालनपुर, आबु रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अच्छनेरा, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल तथा उन्नाव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

Whatsapp Join Banner Eng

5. ट्रेन सं. 09407/09408 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

 ट्रेन सं. 09407 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक बृहस्पतिवार को 21.40 रवाना होगी तथा तीसरे दिन शनिवार को 05.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल वाराणसी से प्रत्येक शनिवार को 15.35 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 22.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबु रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली कैंट., दिल्ली, मोरादाबाद, बरैली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर तथा जौनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

6. ट्रेन सं. 02937/02938 गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन सं. 02937 गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गांधीधाम से प्रत्येक शनिवार को 18.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन सोमवार को 12.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह,ट्रेन सं.02938 हावड़ा-गांधीधाम  साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक सोमवार 23.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन बुधवार को 14.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

यह ट्रेन 12 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में सामाखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, वडोडरा, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, धनबाद तथा आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे।

यह भी पढ़े…..नासिक (Nasik) में नया प्रयोग, 1 घंटा शॉपिंग करने का शुल्क 5 रूपये उसके बाद 500 रूपये जुर्माना

7. ट्रेन सं. 09493/09494 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

 ट्रेन सं. 09493 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को 23.05 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन रविवार को 14.25 बजे पुरी पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09494 पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफॉस्ट स्पेशल एक्सप्रेस पुरी से प्रत्येक सोमवार को 20.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन बुधवार को 11.25 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, अहमदाबाद, बडोडरा, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, खरियर रोड, कांताबंजी, टिटलागढ़, बलंगिर, बरगढ़ रोड, सम्बलपुर, अंगुल, ढेंकनाल, भुवनेश्वर तथा खुर्दा रोड जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे।

8. ट्रेन सं.09579/09580 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

ट्रेन सं. 09579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस राजकोट से प्रत्येक बृहस्पतिवार को 14.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली सरायरोहिल्ला से प्रत्येक शुक्रवार को 13.20 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 09.00 बजे राजकोट पहुंचेगी।

यह ट्रेन 16 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्द्र नगर, विरामगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबु रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गाँव तथा दिल्ली कैंट. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे।

ADVT Dental Titanium

9. ट्रेन सं. 09237/09238 राजकोट-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

 ट्रेन सं. 09237 राजकोट-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस राजकोट से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 17.15 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09238 रीवा-राजकोट साप्ताहिक सुपरफॉस्ट स्पेशल एक्सप्रेस रीवा से प्रत्येक सोमवार को 20.55 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 22.40 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरामगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, आनंद, वडोडरा, भरुच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर तथा सतना स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे।

10. ट्रेन सं. 09260/09259 भावनगर-कोचूवेली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

ट्रेन सं. 09260 भावननगर-कोचूवेली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस भावनगर से प्रत्येक मंगलवार को 10.05 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन बृहस्पतिवार को  04.00 बजे कोचूवेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09259 कोचूवेली-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस कोचूवेली से प्रत्येक बृहस्पतिवार को 15.45 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन शनिवार को 12.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में सिहोर गुजरात, ढोला, बोटाड, जोरावरनगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वडोडरा, अंकलेश्वर, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, सिंधूदुर्ग, थिविम, मडगाँव, कारवार, कुमता, बैंदूर, उदूपी, मैंगलोर जंक्शन, कसारागोड, कन्नूर, थलास्सेरी, कोझीकोड, तिरुर, शोरानूर, त्रिसूर, अलुवा, एर्णाकुलम, कोट्टयम, तिरुवल्लाचेंगानूर, कयनाकुलम तथा कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09260 को पय्यनूर तथा वदकरा स्टेशनों पर अतिरिक्त हॉल्ट दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09403,02937और09237की बुकिंग 03अप्रैल, 2021 से, ट्रेन संख्या 09421की बुकिंग 04अप्रैल, 2021 से , ट्रेन संख्या 09411और 09260की बुकिंग 06अप्रैल, 2021 से,ट्रेन संख्या 09407,09579और 09409की बुकिंग 07अप्रैल, 2021 से,ट्रेन संख्या 09493की बुकिंग 08अप्रैल, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुल जाएगी। सभी आरक्षित ट्रेनें 15 जून, 2021 तक विशेष किराये पर और इसके बाद सामान्य किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जायेंगी। ट्रेन के संयोजन, फ्रीक्वेंसी और  परिचालन दिवसों और ठहरावों के विस्तृत समय की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े….. केजरीवाल सरकार प्रदूषण को काबू करने में सफल, जानें रिपोर्ट पर क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय