03 special trains: अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 03 स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाया गया

03 special trains: ट्रेन नंबर 09453, 09501 व 09521 बुकिंग 05 जून 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

अहमदाबाद, 0 जून: 03 special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल, राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल व ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन सेवाओं एक-एक फेरे विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1. ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर

03 special trains: ट्रेन नंबर 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 06 जून 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 09 जून 2021 को भी चलेगी।

Railways banner

2. ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 11 जून 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी- ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 जून 2021 को भी चलेगी।

3 .ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 09 जून, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 12 जून, 2021 को भी चलेगी।

यह भी पढ़े…..Funeral: जिसका कोई नही, उसका सोहराब है यारों

ट्रेन नंबर 09453, 09501 व 09521 बुकिंग 05 जून 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।