oxygen express reliance

02 oxygen express: पश्चिम रेलवे ने चक्रवात के दौरान चलाई के दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें

02 oxygen express: विषम परिस्थितियों के बावजूद पश्चिम रेलवे ने चक्रवात के दौरान चलाई के दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें

अहमदाबाद, 18 मई: 02 oxygen express: एक और जहां चक्रवात ताऊते अपना असर दिखा रहा है वहीं विषम परिस्थितियों में पश्चिम रेलवे ने अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए अपनी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिवहन निर्बाध रूप से जारी रखा है।

Whatsapp Join Banner Eng

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि चक्रवात ताउते की भारी विनाशलीला के मध्य हमने देश में मेडिकल ऑक्सीजन (02 oxygen express) की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए आज भी राजकोट मंडल के कानालूस स्थित रिलायंस रेल साइडिंग से ओखला (दिल्ली) के लिए पांच लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों तथा आंध्र प्रदेश के गुंटूर के लिए चार ऑक्सिजन टेंकरों से लोडेड ट्रेनें चलाई गई जो उत्तर प्रदेश , हरियाणा व आंध्र प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाएगी । ऑक्सीजन एक्सप्रेस में कुल 168 .43 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया।

ठाकुर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने अभी तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा राजस्थान, महाराष्ट् व उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी 36 ऑक्सीजन ट्रेनों (02 oxygen express) से 3225.43 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़े…..Train cancel: गांधीधाम-नागरकोइल,वेरावल-बान्द्रा तथा भावनगर-बान्द्रा स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेगी