Diwali

Diwali: मुझे इंतजार है…

Diwali: !!दिवाली!!

Banner Rajesh rajawat

Diwali: दीपोत्सव के
शुभ अवसर पर
खुशियों को बढ़ाने का
पूरे साल से ख्वाब बुन रहा हूं
इस बार
नाम ना लेना किसी बहाने का
मुझे इंतजार है तुम्हारे आने का…!

खुले आसमान के
नीचे छत पर साथ में
नृत्य करते हुए चरखी,
पटाखे,बम और फुलझड़ी का
मन है मिलकर साथ चलाने का
मुझे इंतजार है तुम्हारे आने का…!

खील, बतासे
बांटने की खुशी के साथ
पटाखों की तेज गूंज
आसमान में गूंज रही होगी
मैं भी मांग लूंगा
एक वादा ताउम्र साथ निभाने का
मुझे इंतजार है तुम्हारे आने का…!

Advertisement

मुझे देखनी है
दीप जलाते वक्त
तुम्हारे गालों की लाली
जब गुलाबी साड़ी में तुम
कहर ढा रही होगी और ‘ओजस’
ख्वाब बुन रहा होगा तुम्हे पाने का
हां मुझे इंतजार है तुम्हारे आने का…!

दीपोत्सव की अनंत ढेरों शुभकामनाएं
इस दिवाली आपके घर मां लक्ष्मी जी
सुख शांति समृद्धि और धन लेकर आएं

क्या आपने यह पढ़ा… Udhna-Danapur Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा उधना-दानापुर के बीच दो और त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन, जानें…

Advertisement
Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें