Udhna-Danapur Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा उधना-दानापुर के बीच दो और त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन, जानें…

Udhna-Danapur Festival Special Trains: विभिन्न गंतव्यों हेतु 49 जोड़ी त्योहार विशेष गाड़ियों के कुल लगभग 410 फेरे संचालित किये जायेंगे

मुंबई, 11 नवंबरः Udhna-Danapur Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे ने जारी त्योहारी मौसम के दौरान यात्रा मांग की पूर्ति के उद्देश्य से तथा यात्रियों की सुविधा के लिये उधना-दानापुर के बीच दो और त्योहार विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय किया है। इन दो गाड़ियों में से, एक आरक्षित गाड़ी है जबकि एक अन्य अनारक्षित गाड़ी है।

साथ ही, पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों हेतु त्यौहार विशेष गाड़ियों की 49 जोड़ियों के 400 से ज्यादा फेरों का संचालन किया जा रहा है जिससे 7 लाख से अधिक यात्री लाभान्वित होंगे। इन गाड़ियों ने यात्रियों को अपने परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्यौहार मनाने के लिये उनके गंतव्य तक पहुंचने में मददगार भूमिका निभाई है।

उल्लेखनीय है कि अपने गृहनगर पहुंचने के लिये यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा 11 नवंबर, 2023 से उधना से दानापुर के बीच एक अनारक्षित विशेष गाड़ी का भी संचालन किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकूर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, त्योहार विशेष गाड़ियों के विवरण निम्नानुसार हैं:

1.गाड़ी क्र. 09191/09192 उधना-दानापुर अनारक्षित विशेष (2 फेरे)

गाड़ी क्र.09191 उधना-दानापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी रविवार (12 नवंबर) को 06.00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 13.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी क्र. 09192 दानापुर-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी सोमवार (13 नवंबर) को 16.00 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 22.40 बजे उधना पहुंचेगी।

अपने मार्ग पर दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान गाड़ी नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिउंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी। यह गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचेस युक्त है.

2. गाड़ी क्र. 09195/09196 उधना-दानापुर विशेष (2 फेरे)

गाड़ी क्र. 09195 उधना-दानापुर विशेष गाड़ी सोमवार (13 नवंबर) को 22.00 बजे उधना से रवाना होगी और तीसरे दिन अर्थात बुधवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी क्र. 09196 दानापुर-उधना विशेष बुधवार (15 नवंबर) को 07.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे उधना पहुंचेगी।

अपने मार्ग पर दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान गाड़ी नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिउंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी। यह गाड़ी एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच से युक्त है।

गाड़ी क्र.09195 के लिये सभी पीआरएस काउंटर्स पर तथा आईआरसीसीटी वेबसाइट पर 13 नवंबर से बुकिंग शुरु होगी। उपरोक्त गाड़ियों को विशेष किराये पर विशेष गाड़ी के तौर पर संचालित किया जायेगा।

संयोजन तथा ठहरावों की समय-सारिणी के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Mumbai Division Mega Block: मुंबई मंडल अपने उपनगरीय खंडों पर संचालित करेगा मेगा ब्लॉक, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें