Unreserved special trains: 03 सितंबर से चलेगी अहमदाबाद-वड़ोदरा एवं विरमगाम-महेसाणा अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 27 अगस्त: Unreserved special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-वड़ोदरा एवं विरमगाम-महेसाणा पेसेंजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है-

  1. ट्रेन संख्या 09495/09496 अहमदाबाद-वडोदरा-अहमदाबाद संकल्प फास्ट पैसेंजर ट्रेन

ट्रेन संख्या 09496 अहमदाबाद-वडोदरा पेसेंजर स्पेशल (Unreserved special trains) दिनांक 03 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रतिदिन 15:00 बजे चलकर 17:45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09495 वडोदरा-अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक वडोदरा से प्रतिदिन 06:30 बजे चलकर 08:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणीनगर, बारजेड़ी, मेहमदाबाद रोड, नडियाद, आणंद तथा वासद स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें…..Ahmedabad-Muzaffarpur train: अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एवं अहमदाबाद-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार

2. ट्रेन संख्या 09488/09487 विरमगाम-महेसाणा-विरमगाम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन-

ट्रेन संख्या 09488 विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर स्पेशल (Unreserved special trains) दिनांक 03 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन विरमगाम से 07:00 बजे चलकर 08:30 बजे महेसाणा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम स्पेशल दिनांक 03 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन महेसाणा से 09:20 बजे चलकर 10:50 बजे विरमगाम पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जक्सी, भंकोडा,देत्रोज, कटोसन रोड, जोटाणा व लिंच स्टेशनों पर रुकेगी।

  1. ट्रेन संख्या 09492/09421 विरमगाम-महेसाणा-विरमगाम अनारक्षित दैनिक स्पेशल ट्रेन-

ट्रेन संख्या 09492 विरमगाम-मेहसाणा स्पेशल (Unreserved special trains) दिनांक 03 सितंबर 2021 से प्रतिदिन विरमगाम से 17:25 बजे चलकर 18:50 बजे महेसाणा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09491 मेहसाणा-विरमगाम स्पेशल महेसाणा से 19:30 बजे चलकर 21:00 बजे विरमगाम पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन भंकोडा,देत्रोज व कटोसन रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

Whatsapp Join Banner Eng