Seniors Free Accessories

Seniors Free Accessories: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के 60 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठजनों को मिलेगा निःशुल्क सहायक उपकरण

Seniors Free Accessories: पात्र वरिष्ठ नागरिक अपने निकटतम सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराएं

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 अगस्त: Seniors Free Accessories: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जनपद के वरिष्ठजनों जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है, को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय वयो योजना अंतर्गत उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाए जाने हेतु सहायक उपकरण जैसे-छड़ी, बैसाखी, ट्राइपॉड, फोल्डिंग वाकर, चश्मा, कान की मशीन, फोल्डिंग व्हीलचेयर, कृत्रिम दात, कमोड सहित व्हीलचेयर, फुट केयर किट, कमोड सहित चेयर/स्टूल, स्पाइनल सपोर्ट, सिलिकॉन फोम तकिया, नी ब्रेस, लम्बोसैकल वेल्ट, छड़ी (सीट सहित), सर्वाइकल कॉलर रोलेटर आदि निःशुल्क वितरण किया जाना है।

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि इस योजना का लाभ लिये जाने हेतु पात्र वरिष्ठ नागरिक को अपने निकटतम सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र(बीपीएल श्रेणी या सभी स्रोतों से मासिक आय 15000/- से कम हो), यह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत किया जा सकता है के साथ ही आधार कार्ड आवश्यक है। योजना अंतर्गत सहज जन सेवा केंद्र को पंजीकरण हेतु लाभार्थी द्वारा कोई शुल्क का भुगतान नहीं किया जाना है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Pandepur-lalpur road: हर हाल में 15 सितंबर तक पांडेपुर-लालपुर मार्ग गड्ढा मुक्त हो जाना चाहिए: मंत्री रविंद्र जायसवाल

निकटतम जन सेवा केंद्र की जानकारी सीएससी वेबसाइट http//csclocator.com/ या मोबाइल एप http://play.google.com/store/detail?id=com.csc.csclocator पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी पात्र वरिष्ठ जनों से कहां है कि वह निकटतम जन सेवा केंद्र पर जाकर इस योजना का लाभ लेने हेतु अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराये। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें