Bhagat ki kothi edited e1641304612907

Superfast festival special train: बांद्रा टर्मिनस एवं भगत की कोठी के बीच साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन

Superfast festival special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस एवं भगत की कोठी के बीच साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 19 अक्टूबर:
Superfast festival special train: यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं भगत की कोठी के बीच विशेष किराए पर अतिरिक्त फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 04806/04805 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये पर (साप्ताहिक) [4 फेरे]

Superfast festival special train: ट्रेन संख्या 04806 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से शनिवार को 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर, 2022 और 29 अक्टूबर, 2022 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 04805 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार को भगत की कोठी से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन 21 अक्टूबर, 2022 और 28 अक्टूबर, 2022 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम जं., नागदा जं., रामगंज मंडी, कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा जं., कुचमन सिटी, मकराना जं., डेगाना जं., मेड़ता रोड जं., गोटन और जोधपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 04806 की बुकिंग 20 अक्टूबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Cleanliness Campaign 2.0: “स्वच्छता अभियान 2.0के तहत अहमदाबाद मण्डल के विभिन्न विभागों में की गई गहन साफ सफाई

Hindi banner 02