पश्चिम रेलवे द्वारा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए 5-6 सितम्बर को चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे द्वारा नेशनल डिफेंस एकैडमी व नेवल एकैडमी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए 5 सितम्बर को सोमनाथ-अहमदाबाद तथा 6 सितम्बर को अहमदाबाद-सोमनाथ के बीच चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

राजकोट, 4 सितम्बर, 2020:पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी नेशनल डिफेंस एकैडमी व नेवल एकैडमी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए 5 सितम्बर को सोमनाथ-अहमदाबाद तथा 6 सितम्बर को अहमदाबाद-सोमनाथ के बीच चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें। विवरण इस प्रकार है: 09201 सोमनाथ-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 सितम्बर, 2020 को रात्री में 21.25 बजे सोमनाथ से चलकर भक्तिनगर उसी दिन रात्री में 23.55 बजे, राजकोट मध्य रात्री में 00.10 बजे, सुरेन्द्रनगर 02.05 बजे तथा अगले दिन सुबह 05.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 09202 अहमदाबाद-सोमनाथ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 सितम्बर, 2020 को रात्री में 22.00 बजे चलकर सुरेन्द्रनगर मध्य रात्री में 00.50 बजे, राजकोट 02.40 बजे, भक्तिनगर 03.00 बजे तथा सोमनाथ अगले दिन सुबह 05.35 बजे पहुंचेगी। मार्ग में उपरोक्त दोनों ट्रेनें जूनागढ़, भक्तिनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर व वीरमगाम स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे होंगे जिसमें 1 थर्ड एसी, 15 सेकंड स्लीपर, 5 जनरल कोच तथा 2 लगेज वान रहेंगे।

उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतया रिजर्व रहेंगी तथा जनरल कोचों में भी आरक्षण होगा। कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करना होगा जैसे साथ में सेनीटाइज़र रखना, चेहरे पर मास्क लगाना, सोश्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करना, इत्यादि। केंडीडेट्स को अपनी परीक्षा का कॉल लेटर साथ रखना होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि भारत सरकार के हैल्थ प्रोटोकॉल को देखते हुए अपनी ट्रेन के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे ताकि उन्हे कोई असुविधा न हो।