Train driver income: जानिए क्यों ट्रेन ड्राइवर को इंजीनियर से ज्यादा मिलती है सैलरी, पढ़ें पूरी खबर

Train driver income: सर्दी, गर्मी, बरसात और सभी त्यौहारों में लोको पायलट अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहते हैं

अहमदाबाद, 30 सितंबरः Train driver income: क्या आपने कभी यह सोचा है कि ट्रेन चलाने के लिए ड्राइवर को कितना सावधान रहना पड़ता हैं। 24 घंटे ट्रेन चलानेवाले ड्राइवर को आफिशियल टर्म में लोको पायलट कहा जाता हैं। लोको पायलट की नौकरी काफी कठिन होती हैं। सर्दी, गर्मी, बरसात और सभी त्यौहारों में लोको पायलट अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहते हैं। क्योंकि उनकी एक छोटी सी गलती से हजारों लोगों की जान जा सकती हैं।

Train driver income: चलती ट्रेन के दौरान लोको पायलट को अलर्ट रहना पड़ता हैं। इस जॉब के लिए इनकी सैलरी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ज्यादा बेहतर होती हैं। दिन-रात ड्यूटी करने वाले लोको पायलट की डेली रूटीन फिक्स्ड नहीं होती हैं। उन्हें 14 दिनों का रोस्टर दिया जाता हैं, जिनमें उन्हें 2 रेस्ट दिए जाते हैं। उन्हें तकरीबन 104 घंटे काम करना पड़ता हैँ।

क्या आपने यह पढ़ा… Delhi chhath puja: डीडीएमए ने छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर लगाई रोक, इस तारीख तक लागू रहेगा आदेश

लोको पायलट को नाइट ड्यूटी अलाउंस, हॉलीडे अलाउंस, ड्रेस और लीव अलाउंस भी मिलते हैं। इन सबको लेकर एंट्री लेवल के लोको पायलट को सैलरी अच्छी मिलती हैं। जब ये एएलपी प्रमोट होकर सीनियर लोको पायलट बनते हैं तो कई बार सैलरी एक लाख रूपए से ज्यादा तक भी हो जाती हैं। सैलरी ज्यादा होने की वजह है उनकी कठिन ड्यूटी।

Whatsapp Join Banner Eng