vadodara division relief work

Safety audit inspection: वड़ोदरा-केवड़िया रेल खंड का इंटर ज़ोनल रेलवे टीम द्वारा सेफ़्टी ऑडिट निरीक्षण

Safety audit inspection: वड़ोदरा मण्डल के वड़ोदरा-केवड़िया रेल खंड का इंटर ज़ोनल रेलवे टीम द्वारा सेफ़्टी ऑडिट निरीक्षण

वडोदरा, 23 सितंबरः Safety audit inspection: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल पर नोर्थ वेस्टर्न ज़ोन जयपुर की उच्च अधिकारियों की टीम द्वारा सेफ़्टी ऑडिट निरीक्षण किया जा रहा है जो यात्रियों से जुड़े सभी सेफ़्टी पहलुओं का गहन निरीक्षण करेगी ।

वड़ोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अरुण भारद्वाज ने बताया कि यात्रियों की सेफ़्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार समय समय पर डिविजनल एवं इंटर ज़ोनल उच्चाधिकारियों की टीम द्वारा इस प्रकार के ऑडिट निरीक्षण किए जाते हैं ताकि निष्पक्ष रूप से प्रशासनिक स्तर पर संरक्षा जाँच की जा सके।

उनके अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रिन्सिपल चीफ सेफ़्टी ऑफ़िसर पीके जैन के नेतृत्व में चीफ़ ट्रैक इंजीनियर आनंद भाटिया, चीफ कम्यूनिकेशन इंजीनियर पीयूष माथुर , चीफ इलेक्ट्रिकल लोको इंजीनियर वी दयाल, चीफ़ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) मनीष राजवंशी , मुख्य परिचालन प्रबंधक (सामान्य) संजय अरोरा तथा डिप्टी चीफ़ सेफ़्टी ऑफ़िसर आर डी मीना की टीम है ।

Safety audit inspection

इस टीम ने वड़ोदरा स्टेशन पर अपने निरीक्षण के दौरान पैसेंजर एवं गुड्स रनिंग रूम , आरआरआई व रिलेरूम , इंटीग्रेटेड लॉबी , व ऐक्सिडेंटल रिलीफ़ ट्रेन का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान डिविजन की कल्चरल टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया ।

अपने निरीक्षण के दूसरे दिन इस टीम द्वारा वड़ोदरा-प्रतापनगर-केवड़िया रेल खंड के माइनर व मेजर ब्रिज ,रेलवे क्रासिंग, कर्व, पोईंट व क्रासिंग ,तथा केवड़िया यार्ड का सेफ़्टी निरीक्षण किया जाएगा। इस सेफ़्टी टीम द्वारा डीआरएम अमित गुप्ता व वरिष्ठ शाखा अधिकारियों के साथ मीटिंग व विचार विमर्श किया ।

यह भी पढ़ें:-Unique health id: अब हर भारतीय का होगा एक यूनिक हेल्थ आईडी, जानें आम लोगों को कैसे मिलेगा लाभ

Whatsapp Join Banner Eng