Rail track edited

Railway traffic affected: मोरबी स्टेशन पर यार्ड रिमोडेलिंग कार्य के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित

Railway traffic affected: मोरबी स्टेशन पर यार्ड रिमोडेलिंग तथा इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग कार्य के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित

राजकोट, 16 दिसंबर: Railway traffic affected: राजकोट मंडल के मोरबी रेलवे स्टेशन पर 17 दिसम्बर, 2023 से 22 दिनों के लिए यार्ड रिमोडेलिंग और इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 09585 वांकानेर-मोरबी डेमू और ट्रेन नं 09586 मोरबी-वांकानेर डेमू तारीख 20, 21, 24, 25, 28 दिसम्बर, 2023 और 1, 2, 3, 4, 5, 6 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09441, 09443, 09563, 09439, 09561 वांकानेर-मोरबी डेमू और ट्रेन नं 09562, 09442, 09564, 09444, 09440 मोरबी-वांकानेर डेमू तारीख 3, 4, 5, 6 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

Central Railway Service Award: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य रेल को 7 व्यक्तिगत पुरस्कार और 4 विभागीय शील्ड प्रदान किए

मार्ग में रेगुलेट वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस तारीख 23, 30 दिसम्बर, 2023 को मार्ग में 45 मिनट तथा 6 जनवरी, 2024 को मार्ग में 35 मिनट रेगुलेट होगी।
  • ट्रेन नं 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस तारीख 5 जनवरी, 2024 को मार्ग में 35 मिनट रेगुलेट होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें