train

Okha-Gorakhpur Exp Route change: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस इस तारीख को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

Okha-Gorakhpur Exp Route change: 9 जून की ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

google news hindi

राजकोट, 08 जून: Okha-Gorakhpur Exp Route change: उत्तर पूर्व रेलवे में स्थित लखनऊ-मानक नगर और ऐशबाग-मानक नगर सेक्शन में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली ओखा-गोरखपुर और गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

9 जून, 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 13 जून, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया मानक नगर- लखनऊ-मल्हौर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेनें नहीं जाएगी उसमें ऐशबाग और बादशाहनगर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Rajkot Division Train Scheduled: राजकोट मंडल में 29 जून तक रेल यातायात होगा प्रभावित; कहीं आप की ट्रेन रद्द तो नहीं

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें