Parcel door to door

अहमदाबाद स्टेशन पर भारतीय रेलवे की पहली “डोर टू डोर” लगेज़/पार्सल सेवा की शुरुआत

Parcel door to door 1
  • यात्री सीधे ऐप और वेबसाईट के माध्यम से लगेज़ बुक कर सकेंगे
  • लगेज़ की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी|

अहमदाबाद, 27 जनवरी: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर भारतीय रेलवे की पहली “एंड टू एंड” लगेज़/पार्सल सेवा की शुरुआत की गई है| अहमदाबाद मंडल के डीआरएम, श्री दीपक कुमार झा ने इस सुविधा का शुभारंभ करते हुए बताया कि भारतीय रेल पर यह सुविधा प्रारंभ करनेवाला अहमदाबाद डिवीजन पहला डिवीजन है। इससे रेलवे को 4.5 लाख रुपये प्रति वर्ष का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। इस सुविधा के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं: –

  • यह सुविधा “डोर टू डोर” उपलब्ध है।
  • बुकिंग मोबाइल ऐप एंव वेबसाइट के माध्यम से होगी।
  • यात्रियो को उनके घर से बुक कर और गंतव्य स्टेशन तक उनके निर्धारित पते पर लगेज़ पहुचाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • लगेज़ की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जा सकेगी।
  • ऑन पेमेंट बेसिस पर बैगेज सैनिटाइजिंग और रैपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
  • रेलवे को अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति होगी।
  • स्टेशन पर कार्यरत कुलियों को अतिरिक्त आय होगी|
  • यह सुविधा यात्रियों के लिए एक वरदान होगी और यात्रियों की संतुष्टि को बढ़ायेगी |

यह भी पढ़े…..नयी वाहन स्क्रैप पॉलिसी, पुराने वाहन सड़कों से हटाये जा सकते है