Iron rust

Iron rust news: जानिए लोहे में क्यों लगती है जंग, क्या है इसकी वजह

Iron rust news: लोहे को नमी से बचाकर रखना चाहिए इससे लोहे पर जल्द जंग नहीं लगता

काम की खबर, 26 अक्टूबरः Iron rust news: आपने बुजुर्गों से एक कहावत सुनी होगी कि काम करते रहना चाहिए वर्ना जैसे लोहे में जंग लग जाती है, वैसे हमारे शरीर में भी जंग लग जाएगी। लेकिन आपने कभी सोचा है कि लोहे में जंग क्यों और कैसे लगती हैं। आइए जानें इसकी शुरुआत कैसे होती है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता हैं।

अधिकतर लोग ध्यान नहीं देते लेकिन अगर आप याद करें तो लोहे की नई वस्तु चमकदार होती है, लेकिन वह एक जगह रखे-रखे नमी के कारण धीरे-धीरे उसमें लालिमा युक्त परत चढ़ती जाती है जिसे जंग कहते हैं। इसी प्रक्रिया को जंग लगना कहते हैं। पहले रंग बदलता है और फिर जंग दिखाई देने लगती हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. UP Election 2021: तृणमूल कांग्रेस ने कमलापति त्रिपाठी के कुनबे के जरिए बिछायी सियासी बिसात

जब लोहा ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आता है तो लोहा इनके साथ क्रिया करके कुछ अनचाहा कम्पाउंड बना लेता है और लोहे खराब होने लगते हैं और इसी कारण रंग भी बदल जाता हैं। लोहे को नमी से बचाकर रखना चाहिए। इससे लोहे पर जल्द जंग नहीं लगता और इसकी लाइफ काफी बढ़ जाती हैं।

Whatsapp Join Banner Eng