IRCTC bachat

IRCTC: ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पर कैसे होगा 2000 रूपये का फायदा, जानिए तरीका

IRCTC

IRCTC: ग्राहक यदि आई-मुद्रा ऐप या बीजा या रुपे कार्ड से 5000 रूपये से अधिक खर्च करते है तो उन्हें 2000 तक का कैशबैक मिल सकता है। इस खास ऑफर का फायदा 28 फरवरी तक उठाया जा सकता है।


नई दिल्‍ली, 07 फरवरी: ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पर अब कैशबैक की विशेष सुविधा मिल रही है। आईआरसीटीसी (IRCTC) उपभोक्ताओं को आई-मुद्रा ऐप की सुविधा दे रही है। जिससे पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक डिजिटल कार्ड मिलता है। इस कार्ड पर कैशबैक मिल रहा है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा आई-मुद्रा ऐप या वीजा कार्ड रुपे कार्ड से किए जानेवाले ट्रांजेक्शन पर कैशबैक मिल रहा है। इसकी सीमा 2000 रूपये तक हो सकती है। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

Railways banner

आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा किये गए ट्वीट में कहा गया है कि ग्राहक यदि आई-मुद्रा ऐप या बीजा या रुपे कार्ड से 5000 रूपये से अधिक खर्च करते है तो उन्हें 2000 तक का कैशबैक मिल सकता है। इस खास ऑफर का फायदा 28 फरवरी तक उठाया जा सकता है। अगर आप कैशबैक चाहते हैं तो आई-मुद्रा ऐप या बीजा या रूपे कार्ड से भुगतान करना शुरू कर दें।

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने फेडरेल बैंक के सहयोग से इस कार्ड को लॉन्च किया है। इस कार्ड में आप डेबिट कार्ड, युपीआई या फिर क्रेडिट कार्ड से पैसे डाल सकते हैं। वहीं रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई घोषणा भी की है। इसमें यात्रियों के नुकसान की भरपाई का ख्याल रखा गया है.

इसके अनुसार अगर आपके पास मार्च में बना मासिक सीजन टिकट यानी एमएसटी है तो उसे सुरक्षित रखें और टिकट घर में जाकर उसका एक्सटेंशन करा लें। गत वर्ष उस एमएसटी पर आप जितने दिन ट्रेन में यात्रा नहीं कर सके थे। अब उसी एमएसटी पर बचे हुए दिनों तक यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़े…..चलो दिल (Dil)को यूँही बहलाया जाये पुरानी यादो को पास बुलाया जाये।