एकीकृत कोचिंग डिपो साबरमती को मिले चार उत्कृष्टता प्रमाण पत्र

Sabarmati coaching dept edited
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के एकीकृत कोचिंग डिपो-साबरमती को हाल ही में चार उत्कृष्ट प्रमाण पत्र मिले हैं

19,अगस्त पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के एकीकृत कोचिंग डिपो-साबरमती को हाल ही में चार उत्कृष्ट प्रमाण पत्र मिले हैं जो अल्प समय में बेहतर मैनेजमेंट के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।

       मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि जनवरी 2019 में स्थापित इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो साबरमती ने क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए ISO 9001: 2015 प्रमाण पत्र ऑक्यूपेशनल  हेल्थ व सेफ़्टी मैनेजमेंट के लिए ISO 45001:2018 प्रमाण पत्र ,बेहतर पर्यावरण प्रबंधन के लिए ISO  14001:2015 प्रमाण पत्र तथा वर्कप्लेस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 5S प्रमाण पत्र प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।इस डिपो ने मात्र डेढ़ वर्ष में चार प्रमाण पत्र प्राप्त कर गौरवशाली कीर्तिमान बनाया है। ICD साबरमती में आयोजित कार्यक्रम में केयर सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड एवं वेरीटास सर्टिफिकेशन लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा उक्त प्रमाण पत्र को प्रदान किए।       

इस अवसर पर वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय)श्री अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी साबरमती श्री एस.के.मुखर्जी तथा वरिष्ठ पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक श्री फ़्रेडरिक पेरियत भी उपस्थित थे। श्री मुखर्जी ने बताया कि ICD साबरमती पश्चिम रेलवे का एकमात्र ऐसा कोचिंग डिपो है जिसमें सभी प्रकार के कोचों जैसे डेमू, एलएचबी तथा पारंपरिक कोचों का रखरखाव किया जा रहा है। यह उत्कृष्टता प्रमाण पत्र डिपो के ऊर्जावान एवं निष्ठावान समर्पित कर्मचारियों की मेहनत का ही परिणाम है।