Holi speshal train

Holi Special Train: गांधीग्राम-ओखा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train: 15 मार्च से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

राजकोट, 14 मार्च: Holi Special Train: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन का कायाकल्‍प किया जा रहा है और इसे विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाना है। इस कारण अहमदाबाद-ओखा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09435/09436) के टर्मिनल को अहमदाबाद स्टेशन की जगह गांधीग्राम स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है। तदनुसार, इस ट्रेन के रूट, ठहराव एवं समय में भी संशोधन किया गया है। अब यह स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गांधीग्राम-बोटाद-सुरेन्द्रनगर जंक्शन-राजकोट-द्वारका-ओखा होकर चलेगी। इस ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 09435 गांधीग्राम-ओखा स्पेशल ट्रेन गांधीग्राम से रात्रि 20.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 9.50 बजे ओखा पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09436 ओखा-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन ओखा से रात्रि 23.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुवह 11.50 बजे गांधीग्राम पहुंचेगी।

इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल कोच रहेंगे। यह ट्रेन मार्ग में सरखेज, बावला, धोलका, धंधुका, बोटाद, लींबडी, सुरेन्द्रनगर गेट, सुरेन्द्रनगर जंक्शन, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रूकेगी।

यह भी पढ़ें:- OTT Platfarms: अभद्र और अश्लील कन्टेन्ट वाले 18 OTT प्लेटफार्मों पर सरकार की बड़ी कार्यवाही

होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इस ट्रेन को मार्च के महीने में द्विसाप्ताहिक तथा उसके बाद अप्रैल माह से साप्ताहिक रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार हैः

ट्रेन नंबर 09435 गांधीग्राम-ओखा स्पेशल मार्च के महीने में 16 मार्च, 18 मार्च, 23 मार्च, 25 मार्च व 30 मार्च को चलेगी तथा उसके बाद 6 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गांधीग्राम स्टेशन से चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09436 ओखा-गांधीग्राम स्पेशल मार्च के महीने में 17 मार्च, 19 मार्च, 24 मार्च, 26 मार्च व 31 मार्च को चलेगी तथा उसके बाद 7 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को ओखा स्टेशन से चलेगी।

ट्रेन नंबर 09435 एवं 09436 के लिए टिकटों की बुकिंग 15.03.2024 (शुक्रवार) से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इस ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें