Gujarat First Steam Heritage Special Train 1

Heritage Special Train Schedule: 5 नवंबर से हर रविवार को चलेगी अहमदाबाद-एकता नगर हेरिटेज स्पेशल ट्रेन

Heritage Special Train Schedule: अहमदाबाद के बीच चलने वाली गुजरात की पहली स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन

वडोदरा स्टेशन पर भी होगा ठहराव

अहमदाबाद, 03 नवंबर: Heritage Special Train Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को वर्चुअल माध्यम से एकतानगर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली गुजरात की पहली स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस ट्रेन का ठहराव वडोदरा स्टेशन पर भी होगा। इस हेरिटेज स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 09409/09410 अहमदाबाद-एकता नगर स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन(Heritage Special Train Schedule)

Air Quality Report: लखनऊ, चेन्नई में हवा मस्त, दिल्ली में जनता त्रस्त

ट्रेन संख्या 09409 अहमदाबाद-एकता नगर स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन (Heritage Special Train Schedule) 5 नवंबर, 2023 से प्रत्येक रविवार को सुबह 06.10 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान कर 08.18 बजे वडोदरा पहुंचेगी तथा 08.23 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 09.50 बजे एकता नगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09410 एकता नगर-अहमदाबाद स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 20.35 बजे एकता नगर से प्रस्थान कर 22.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी तथा 22.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में चार एसी विस्टाडोम प्रकार के कोच हैं जिनमें तीन वातानुकूलित एक्ज़ीक्यूटिव चेयर कार कोच और एक रेस्तरां डाइनिंग कार शामिल हैं।

ट्रेन संख्‍या 09409 एवं 09410 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर चालू है। उक्त ट्रेन की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) 30 दिन होगी।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें