Ahmedabad station

Festival special train: अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 03 जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे होंगे विस्‍तारित

Festival special train: इन स्‍पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

अहमदाबाद, 20 अगस्त: Festival special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 03 जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को अगली सूचना तक विस्‍तारित किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :-

1. ट्रेन नंबर 02929 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (Festival special train) (साप्ताहिक) को 27 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 3 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02930 जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 28 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 4 सितंबर 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा।

2. ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 28 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 4 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 30 अगस्‍त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 6 सितंबर 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा।

Zydus Cadila Vaccine: जायडस कैडिला की वैक्सीन को डीसीजीआई ने आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी

3. ट्रेन संख्या 02905 ओखा-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 29 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 5 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा-ओखा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 31 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 7 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा।

4. ट्रेन संख्या 09205 पोरबंदर-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (Festival special train) (द्वि-साप्ताहिक) को 26 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 1 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा-पोरबंदर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को 28 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 3 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा।

5. ट्रेन संख्या 09424 गांधीधाम- तिरुनेलवेली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) 30 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 6 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 2 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 9 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा।

6. ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम- भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 27 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 3 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर- गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 30 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 6 सितंबर, 2021 से आगे बढ़ाया जायेगा।

उपरोक्‍त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 02929, 09027, 02905, 09205, 09424 एवं 09451 की बुकिंग 24 अगस्‍त, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

इन स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Guj