Festival special train between Udhna- Danapur: उधना और दानापुर के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Festival special train between Udhna- Danapur: पश्चिम रेलवे चलाएगी उधना और दानापुर के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 25 अक्टूबर:
Festival special train between Udhna- Danapur: यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे उधना और दानापुर के बीच विशेष किराए पर एक विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09035/09036 उधना-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09031 उधना-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 26 अक्टूबर, 2022 को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09032 दानापुर-उधना सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 28 अक्टूबर, 2022 को दानापुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:CR swachhta abhiyan: मध्य रेल ने अब तक 608 स्वच्छता अभियान पूरे किए

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर. एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09035 की बुकिंग 26 अक्टूबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02