Vadodara railway station edited

वडोदरा एवं जामनगर के बीच एक और अतिरिक्‍त विशेष ट्रेन (Extra special train) की शुरुआत

पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा एवं जामनगर के बीच एक और अतिरिक्‍त विशेष ट्रेन (Extra special train) की शुरुआत

Extra special train, vadodara

 अहमदाबाद, 26 फरवरी: यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा एक और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेन (Extra special train) वडोदरा एवं जामनगर के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। एक अन्‍य विशेष ट्रेन का परिचालन नांदेड एवं श्रीगंगानगर के बीच किया जाना है, जो पश्चिम रेलवे के विभिन्‍न स्‍टेशनों से गुजरेगी। 

     पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्‍त स्‍पेशल (Extra special train) ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-

Railways banner

1. ट्रेन नंबर 02959/02960 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल (Extra special train) (सप्ताह में 5 दिन)

ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा- जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल (Extra special train) रविवार और बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन वडोदरा से 15.50 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 23.35 बजे जामनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02960 जामनगर- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल रविवार और बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन जामनगर से 04.45 बजे और उसी दिन 12.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।  यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, साबरमती, चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट और हापा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी एक्जिक्‍यूटिव चेयरकार, चेयरकार और सेकेंड क्‍लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

2. ट्रेन नंबर 07623/07624 नांदेड़- श्री गंगानगर स्पेशल (साप्ताहिक) विशेष किराये के साथ

ट्रेन नंबर 07623 नांदेड़- श्री गंगानगर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को नांदेड़ से 06.50 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 19.20 बजे श्री गंगानगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।  इसी तरह, ट्रेन नंबर 07624 श्री गंगानगर- नांदेड़ स्पेशल प्रत्येक शनिवार को श्री गंगानगर से 12.30 बजे प्रस्‍थान कर सोमवार को 02.30 बजे नांदेड़ पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। 

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम रेलवे के अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, महेसाणा और पालनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्‍लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

ट्रेन नं. 02959 तथा 02960 की बुकिंग 28 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…..Ticket check shield: अहमदाबाद मंडल को मिली पश्चिम रेलवे की टिकट जांच शील्ड