EPFO

EPF Intrest Rate increase: EPFO ने दिया करोड़ों कर्मचारियों को खुशी का समाचार; PF का बढ़ाया व्याज दर

EPF Intrest Rate increase: कर्मचारी भविष्य निधि मे करीब 7 करोड़ कर्मचारी रजिस्‍टर्ड है ।

दिल्ली, 10 फ़रवरी: EPF Intrest Rate increase: EPFO यानिकी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के न्यासी संगठन बोर्ड ने साल 2023 – 2024 के लिए EPF अकाउंट के लिए नए व्याज दर की घोषणा की है ।

अब कर्मचारियों को पहले की तुलना मे 0.10 फीसदी व्याज ज्यादा मिलेगा । इसका मतलब है कि अब कर्मचारियों के पी एफ अकाउंट पर 8.25% व्याज मिलेगा । पिछले साल 28 मार्च को EPFO ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि खातों के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की थी. कर्मचारी भविष्य निधि मे करीब 7 करोड़ कर्मचारी रजिस्‍टर्ड है । ईपीएफओ के ब्‍याज तय करने के बाद वित्त मंत्रालय अंतिम फैसला लेता है.

यह भी पढ़ें:- CCA पर अमित शाह का बड़ा बयान; लोकसभा चुनाव से पहले होगा लागू

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें