Chhatpuja Festival Special Train: छटपूजा के मद्देनजर अहमदाबाद और कटिहार के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Chhatpuja Festival Special Train: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और कटिहार के बीच वन वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 12 नवंबर: Chhatpuja Festival Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा छटपूजा त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद और कटिहार के बीच 12 नवंबर 2023 को वन वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में एक 3-टियर एसी कोच एवं अन्य सभी कोच अनारक्षित रहेंगे। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है

ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-कटिहार वन वे फेस्टिवल स्पेशल
ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-कटिहार स्पेशल 12 नवंबर 2023 रविवार को अहमदाबाद से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन मंगलवार को 18:30 बजे कटिहार पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, भरुच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा,दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एक 3-टियर एसी कोच एवं अन्य सभी अनारक्षित कोच रहेंगे।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग के लिए एक अतिरिक्त काउंटर खोला गया है।

Happy Diwali 2023: मन के दीप करें जग जगमग: गिरीश्वर मिश्र

ट्रेन संख्या 09457 के 3-टियर एसी कोच की बुकिंग 18.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें