Blood donation camp: रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी में रक्तदान शिविर सम्पन्न
Blood donation camp: मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्त्वधान मे हुई रक्तदान शिविर मे, 50 लोगों की हुई भागीदारी
- Blood donation camp: रक्तदान शिविर मे 1 जून को शत प्रति शत मतदान करने की हुई अपील

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 मई: Blood donation camp: रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी महमूरगंज एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे लगभग 50 लोगों की सहभागिता रही। दीनदयाल उपाध्याय ब्लड बैंक के पूरे टीम की सक्रिय भागीदारी से यह रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विदित है कि गत कई वर्षो से रॉयल रेसीडेंसी सोसायटी के तत्त्ववधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
शिविर मे कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र हुए। इस अवसर पर 1 जून को शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। तीन युवाओं ने पहली बार रक्तदान दान किया. इन तीनो रक्तदा ताओं का तालियों से स्वागत किया गया. पहली बार रक्त दाता अनंत चांडक, नम्रता गर्ग एवं ऋषिक चौधरी अन्य युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें:- Voter awareness campaign: वाराणसी मे सीबीसी की ओर से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
इस अवसर पर रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी एवं मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा के पदाधिकारियों ने रक्तदान हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया. शिविर की शुरुआत अजय केशरी ने और समापन डा० संजीव कुमार सचिव राॅयल रेजीडेंसी सोसायटी ने किया। सोसायटी के कर्मचारियों में सुरक्षा सुपरवाइजर राहुल शर्मा एवं आनंद मिश्रा ने भी रक्तदान में भागीदारी किया. रक्तदान के बाद मतदान हेतु सभी लोगों को प्रेरित किया गया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें