Ahmedabad-Asansol Express: पश्चिम रेलवे ने 2 ट्रेनों में बढ़ाई थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी की सुविधा; जानें वह कौन सी है ट्रेनें

Ahmedabad-Asansol Express: योगा एक्सप्रेस और अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी की सुविधा


अहमदाबाद, 28 अगस्त: Ahmedabad-Asansol Express: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा के लिए के अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी की सुविधा उपलब्‍ध की जा रही है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

Stoppage at tirur station: इन एक्सप्रेस ट्रेनों को दिया गया तिरूर स्टेशन पर ठहराव

  • ट्रेन संख्या 19031/19032 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में 16 दिसंबर 2023 से दो स्लीपर श्रेणी कोच के स्थान पर दो थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी के कोच स्थाई रूप से जोड़े जाएंगे।
  • ट्रेन संख्या 19435/19436 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन में 21 दिसंबर 2023 से दो स्लीपर श्रेणी कोच के स्थान पर दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच स्थाई रूप से जोड़े जाएंगे।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें