मुंबई – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (ADI Tejas exp) को 29 मार्च, 2021 तक अंधेरी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय

ADI Tejas exp

अहमदाबाद, 12 फरवरी: यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने 29 मार्च, 2021 तक 82901/82902 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (ADI Tejas exp) को अंधेरी स्टेशन पर अस्थाई हॉल्ट प्रदान करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि यह ट्रेन 14 फरवरी, 2021 से अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर रही है। मुंबई सेंट्रल से इस ट्रेन संख्या 82901 के प्रस्थान समय और बोरीवली स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान के समय तथा ट्रेन संख्या 82902 के बोरीवली स्टेशन पर आगमन के समय में भी तदनुसार परिवर्तन किया गया है।

Railways banner

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (ADI Tejas exp) 15.56 बजे अंधेरी आएगी और 15.58 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अंधेरी स्टेशन पर 12.28 बजे पहुंचेगी और 12.30 बजे रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से पूर्व में अधिसूचित 15.50 बजे के बजाय 15.45 बजे रवाना होगी और 16.15/ 16.17 के बजाय 16.13 /16.15 बजे के संशोधित समय पर बोरीवली पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस 12.13 बजे के बजाय 12.12 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इन महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर ध्यान दें।

यह भी पढ़े…..अहमदाबाद होकर गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें निरस्त (Train cancel) रहेगी