WhatsApp Image 2020 08 23 at 9.00.48 PM

सीजीएस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, ऑनलाइन कार्यक्रम करने का लिया निर्णय

WhatsApp Image 2020 08 23 at 9.00.47 PM

रिपोर्ट: शैलेश रावल

धनबाद,23 अगस्त। कोलफील्ड गुजराती समाज की सत्र 2020-22 के लिए दीपक उदानी की अध्यक्षता में गठित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक एसी मार्केट के पास स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर कोलफील्ड गुजराती समाज के कार्यकारिणी सदस्य तथा बोर्ड मेंबर्स की डिजिटल डायरेक्टरी बनाने का तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का ऑनलाइन आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

WhatsApp Image 2020 08 23 at 9.00.48 PM

बैठक में अध्यक्ष दीपक उदानी नए सत्र के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की। जिसमें चेयरमैन शैलेन वोरा, वाइस चेयरमैन कमल संघवी, पेट्रन महेश बजानिया, वाइस प्रेसिडेंट रीटा चावड़ा, किरीट चौहान, दीपेश याज्ञनिक, हितेन संघवी, सचिव हंसा संघवी, संयुक्त सचिव पियूष वेगड़, हिमांशु दोशी, जयेश मेहता, फरसू चावड़ा, कोषाध्यक्ष गितेश सेठिया, संयुक्त कोषाध्यक्ष किरण चावड़ा, प्रकाश पादिया, रमेश संघवी के नामों की घोषणा की।

WhatsApp Image 2020 08 23 at 9.00.47 PM 1

सलाहकार समिति में दिनेश सोनेटा, गोपाल ठक्कर, हर्षद दोशी, कमल त्रिवेदी, महेंद्र चौहान, नरेश चावड़ा, नितीन भट्ट, राजेंद्र चावड़ा तथा मीडिया समिति में शैलेश रावल एवं प्रतीक पोपट के नामों की घोषणा की।
इस अवसर पर दीपक उदानी ने कहा कि समाज को सभी के सहयोग एवं सहभागिता का से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न गुजराती ज्ञाती समाज के पदाधिकारियों से भी सहयोग करने की अपील की।

Banner Still Hindi