Parliament

Watch live budget 2022: आज मोदी सरकार का 10वां बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, जानें कहां देखें लाइव प्रसारण

Watch live budget 2022: बजट का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, लोकसभा टीवी, संसद टीवी और सरकार की ओर से लॉन्च यूनियन बजट मोबाइल एप पर किया जाएगा

नई दिल्ली, 01 फरवरीः Watch live budget 2022: आज एक फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। वित्तमंत्री के रूप में सीतारमण का यह चौथा बजट है। वहीं मोदी सरकार का यह 10वां बजट होगा। अगर आप भी इसका लाइव प्रसारण देखना चाहतें हैं कि तो यह खबर आपके लिए ही हैं।

बजट का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, लोकसभा टीवी, संसद टीवी और सरकार की ओर से लॉन्च यूनियन बजट मोबाइल एप पर किया जाएगा। इसके अलावा संसद के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण देखा जा सकता हैं। दर्शक संसद के आधिकारिक चैनल संसद टीवी पर 11 बजे से वित्तमंत्री का बजट 2022 लाइव भाषण देख सकते हैं।

दूरदर्शन के अलावा बजट का लाइव प्रसारण एफएम पर भी किया जाएगा। इस साल का बजट भी डिजिटल होगा और सरकार ने आम लोगों को बजट की हर जानकारी आसानी से उपलब्ध हो इसलिए यूनियन बजट मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया हैं। इस ऐप पर हिंदी और अंग्रेजी में पूरा बजट देख पाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…… 30 years of India Israel friendship: आपसी सहयोग के लिए नए लक्ष्य रखने का यह अच्छा अवसर है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

यूनियन बजट मोबाइल ऐप कहां से करें डाउनलोड

यूनियन बजट मोबाइल ऐप को उपयोगकर्ता http://indiabudget.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर बजट से जुड़ी और भी कई ऐप दिखाई देती हैं लेकिन आप सरकार की ऐप पर ही सबसे विश्वसनीय तरीके से बजट को एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल संसद एप के जरिए आप बजट 2022 को लाइव मोबाइल पर भी देख सकेंगे।

Hindi banner 02