Violence In Akola

Violence In Akola: विवादित पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र के अकोला में हुई हिंसा, पढ़ें पूरा मामला…

Violence In Akola: अकोला में हुई हिंसा के कारण एक शख्स की जान चली गई

मुंबई, 14 मईः Violence In Akola: महाराष्ट्र के अकोला में शुरू हुए मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया हैं। दरअसल यहां ओल्ड सिटी में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विवाद पोस्ट को लेकर हिंसा हुई हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं।

इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकते हैं कि दो गुट एक दूसरे पर पथराव कर रहे हैं। यही नहीं इस हिंसा में वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। हालात की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी का इस बाबत कहना है कि स्थिति अब काबू में है।

1 की मौत 25 गिरफ्तार

इस घटना में अबतक 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने 120 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने कहा कि शहर में हालात नियंत्रण में है। कलेक्टर नीमा अरोड़ के आदेश के बाद पूरे अकोल शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

बता दें कि हाल के दिनों में अकोला में इस तरह की यह दूसरी बड़ी घटना है। कुछ दिन पहले अकोट फाइल इलाके के शंकर नगर मुहल्ले में भी हिंसक झड़पों की खबर सामने आई थी। 

क्या आपने यह पढ़ा… Beware of mosquitoes: क्या आप भी मच्छरों के कारण हैं परेशान? इस चीज को रखने में बरतें सावधानी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें