Vadodara railway heritage

Vadodara Heritage Rail Museum: वडोदरा हेरिटेज रेल म्यूजियम आम जनता के लिए वर्ल्ड हेरिटेज डे पर निशुल्क खुला रहेगा

Vadodara Heritage Rail Museum: 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे पर वडोदरा का प्रताप नगर स्थित हेरिटेज रेल म्यूजियम आम जनता के निशुल्क अवलोकनार्थ खुला रहेगा

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 16 अप्रैल:
Vadodara Heritage Rail Museum: पश्चिम रेलवे के गौरवशाली अतीत की धरोहर को संजोए वडोदरा शहर के प्रतापनगर रेलवे कॉलोनी स्थित हेरिटेज रेल म्यूजियम दिनांक 18 अप्रैल 2022(सोमवार ) को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर प्रात 8:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक आम जनता के लिए निशुल्क खुला रहेगा।

Vadodara Heritage Rail Museum

वडोदरा मंडल के डीआरएम अमित गुप्ता ने बताया कि प्रताप नगर स्थित हेरिटेज म्यू ज़ियम में अतीत की पुरानी व हेरिटेज महत्व की कई धरोहरों को सहेज कर रखा गया है। (Vadodara Heritage Rail Museum) इनमे राजशाही काल की नैरोगेज ट्रेन का इतिहास,हैंड जनरेटर, स्टीम वाटर पंप, ब्रिटिश समय के पियानो,गिटार व फिल्म प्रोजेक्टर, वुडन वॉल क्लॉक, पुराने घंटे,अप डाउन लाइन ब्लॉक सिस्टम टेलीग्राफ मशीन, लैंप, गायकवाड बड़ौदा स्टेट रेलवे के प्रतीक चिन्ह, लोगों, स्टैंप, कुली बिल्ला, आर्म बेंड व कैमरा, किताबें, रॉयल सलून कटलरी, पुराने टिकट व टिकट विंडो तथा और भी कई हेरिटेज सामग्री अवलोकनार्थ उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त प्रताप नगर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने स्थित हेरिटेज पार्क एवं रेलवे कॉलोनी में स्थित रोलिंग स्टॉक पार्क भी देखने योग्य है जहां पुरानी छुक छुक ट्रेन के डिब्बे, इंजिन घुमाने वाली टर्न टेबल, रेल, इंजन इत्यादि पुरानी हेरिटेज महत्त्व की धरोहरों को सहेज कर रखा गया है। पश्चिम रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि भारतीय रेल की गौरवशाली समृद्ध विरासत के अवलोकनार्थ का लाभ उठायें

यह भी पढ़ें:-

Hindi banner 02