Tokyo PM meeting

Tokyo PM Meeting: टोक्यो-2020 में भारतीय दल को दी जानेवाली सुविधाओं की तैयारियों की प्रधानमंत्री ने की समीक्षा

Tokyo PM Meeting: पीएम ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों के साथ 13 जुलाई के दिन बातचीत करेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे

नई दिल्ली, 09 जुलाईः Tokyo PM Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो-2020 के लिए भारतीय दल को दी जानेवाली सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। पीएम ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों के साथ 13 जुलाई के दिन बातचीत करेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे।

पीएम ने ट्वीट कर कहा कि @Tokyo2020 में भारतीय दल को दी जानेवाली सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। साजो-सामान का ब्यौरा, एथलीटों की टीकाकरण की स्थिति और उन्हें दी जा रही बहुआयामी सहायता के बारे में विचार-विमर्श भी किया।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा कि मैं 130 करोड़ भारतीयों की ओर से 13 जुलाई को ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत करूंगा और उन्हें शुभकामनाएं दूंगा। आइए हम सभी #Cheer4India करें।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ticket Postpond: अब बिना टिकट कैंसिल किए ऐसे करें यात्रा की तारीख चेंज, पढ़ें पूरी खबर