Sputnik V vaccine

Sputnik-V vaccine: देश में अगले हप्ते से लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन, एक खुराक की इतनी है कीमत

Sputnik-V vaccine: जुलाई महीने में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन भारत से ही शुरु किया जायेगा।


नई दिल्‍ली, 14 मई: Sputnik-V vaccine: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को एक और हथियार मिल गया है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब स्पूतनिक-वी वैक्सीन अगले सप्ताह से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। रुस की इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपये तय की गई है। जुलाई महीने में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन भारत से ही शुरु किया जायेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

बता दें कि कोरोना वायरस की जंग में देश से ही नहीं विदेश से भी लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। रुस ने भी अपने देश की स्पूतनिक-वीक्सीन (Sputnik-V vaccine) भारत को देने का निर्णय किया था। इसकी पहली खेप 1 मई के दिन भारत में उतारी गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि आगामी महीने में आयातित वैक्सीन डोज की अतिरिक्त खेप आने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि देश में अब तक करीब 18 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 26 करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं की सरकार ने अपने देश में मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़े…..Mask free: अमेरिका हुआ कोरोना मुक्त, बाइडन बोले मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य नहीं