SIM card racket busted: जम्मू-कश्मीर में नकली सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

SIM card racket busted: पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की

श्रीनगर, 15 नवंबरः SIM card racket busted: कश्मीर घाटी के बारामुला में पुलिस ने नकली सिम कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री जिसमें सिम कार्ड के साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

SIM card racket busted: आरोपियों की पहचान ओवैस फारुक वाजा पुत्र फारूक अहमद वाजा (निवासी मोहल्ला जामिया बारामुला), सुहैल अजीज मीर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी सुहैल कॉलोनी बारामुला और जावेद अहमद कांजवाल पुत्र अब्दुल अहमद निवासी जलाल साहिब के रूप में हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Birsa Munda museum: पीएम मोदी ने किया बिरसा मुंडा संग्रहालय का उद्घाटन, कही यह बात

SIM card racket busted: गिरोह पर जाली दस्तावेज जुटाकर सिम कार्ड जारी करने का आरोप हैं। पुलिस ने बारामुला थाने में यूए एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।

Whatsapp Join Banner Eng