Road Accident

Road accident 2020: 2020 में दुर्घटना से हुई इतने हजार लोगों की मौत, ओवरस्पीड बनी हादसे की वजह

Road accident 2020: 2019 की अपेक्षा 2020 में सड़क हादसों में मृतकों की संख्या 0.52 से घटकर 0.45 (प्रति हजार वाहन) हो गई हैं

नई दिल्ली, 30 अक्टूबरः Road accident 2020: देश में गत वर्ष सड़क हादसों में 75,333 लोगों की मौत हो गई। वहीं इन सड़क हादसों में 2,09,736 लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 3,54,796 में से 2,15,159 सड़क दुर्घटनाएं वाहनों के ओवरस्पीड चलाने के कारण हुई जो सड़क हादसों का 60 प्रतिशत हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 2019 की अपेक्षा 2020 में सड़क हादसों में मृतकों की संख्या 0.52 से घटकर 0.45 (प्रति हजार वाहन) हो गई हैं। 2019 में 4,67,171 सड़क हादसे हुए जबकि 2020 में यह संख्या घटकर 3,68,828 हो गई। 2020 में हुए सड़क हादसों में 1,46,354 लोगों की मौत हो गई वहीं 3,36,248 लोग घायल हुए।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ghee benefit: सुबह उठकर खाएं एक चम्मच घी, इन बीमारियों से रहेंगे दूर

पहली बार यूपी में सड़क हादसों की संख्या में कमी आई हैं। प्रदेश में 2020 में 30,590 सड़क हादसे हुए जबकि 2019 में यह संख्या 42,368 थी। सड़क हादसो में कमी के मामले में पहले नंबर पर तमिलनाडु हैं, यहां 2019 में 59,499 हादसे हुए जो 2020 में घटकर 46,443 रह गई। दूसरे स्थान पर केरल है, यहां सड़क दुर्घटनाएं 40,354 से कम होकर 27,998 पर पहुंच गई।

Whatsapp Join Banner Eng