Duranto

Reschedule Hapa-Mumbai Central Duranto Train: 30 अप्रैल की हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो ट्रेन हापा से डेढ़ घंटा लेट रवाना होगी

Reschedule Hapa-Mumbai Central Duranto Train: कणकोट स्टेशन पर ब्लॉक के चलते 30 अप्रैल की हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो ट्रेन हापा से डेढ़ घंटा लेट रवाना होगी

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 30 अप्रैल
: Reschedule Hapa-Mumbai Central Duranto Train: सुरेन्द्रनगर-राजकोट सेक्शन में स्थित कणकोट स्टेशन स्टेशन डबल ट्रैक कार्य के लिए 30 अप्रैल, 2022 को ब्लॉक लिया जाएगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस ब्लॉक के चलते प्रभावित होनेवाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1. 30 अप्रैल, 2022 को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन हापा से अपने निर्धारित समय 19.40 बजे की जगह 1 घंटा 30 मिनट लेट यानि कि 21.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन राजकोट अपने निर्धारित समय 20.43 बजे की जगह 1 घंटा 15 मिनट लेट यानि कि 21.58 बजे आने की संभावना है।

2. 30 अप्रैल को जामनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19578 जामनगर-तिरुनलवेली एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

3. 30 अप्रैल को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें:Concentrated literature dialogue: गहन अस्तव्यस्तताओं के काल में एकाग्र साहित्य संवाद: गिरीश्वर मिश्र

Hindi banner 02