Amit shah 1

Recovery and Reconstruction Plan for Joshimath: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जोशीमठ के लिए करोड़ों की योजना को मिली मंजूरी

Recovery and Reconstruction Plan for Joshimath: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की Recovery & Reconstruction योजना को मंजूरी दी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और NDMA के मार्गदर्शन में सभी तकनीकी एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई कर जोशीमठ के लिए रिकवरी योजना तैयार करने में राज्य सरकार की मदद की

नई दिल्ली, 30 नवंबरः Recovery and Reconstruction Plan for Joshimath: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की Recovery & Reconstruction योजना को मंजूरी दी। इस योजना के तहत, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष की Recovery & Reconstruction विंडो से 1079.96 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी।

राज्य सरकार राहत के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 126.41 करोड़ रुपये और राज्य के बजट से 451.80 करोड़ रुपये प्रदान करेगी, जिसमें पुनर्वास के लिए 91.82 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण लागत भी शामिल है।

उत्तराखंड का जोशीमठ भूस्खलन और जमीन धंसने से प्रभावित हुआ है और केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सभी आवश्यक तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और NDMA के मार्गदर्शन में सभी तकनीकी एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई कर जोशीमठ के लिए रिकवरी योजना तैयार करने में राज्य सरकार की मदद की है।

जोशीमठ के लिए रिकवरी योजना को बैस्ट प्रैक्टिसिस, Build Back Better सिद्धांतों और sustainability initiatives का पालन करते हुए तीन वर्षों में लागू किया जाएगा। इसके बाद जोशीमठ पारिस्थितिक स्थिरता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. India International Trade Fair-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ की अपील का खादी प्रेमियों पर दिखा व्यापक असर

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें