Ram lala

Ramlala Suryatilak: भगवान रामलला के ललाट पर रामनवमी को होगा सूर्यतिलक; सफल परीक्षण का देखें वीडियो

Ramlala Suryatilak: श्री रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें लगभग 4 मिनट तक देखी जा सकेंगी

whatsapp channel

अयोध्या, 13 अप्रैल: Ramlala Suryatilak: राम नवमी के दिन अयोध्या मे भगवान श्री रामलला के ललाट पर वैज्ञानिक दर्पण के जरिए सूर्य की किरण को मस्तक तक पहुचाएंगे। सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर लगभग 4 मिनट तक शोभा बढ़ाएंगी।

शुक्रवार को जिसका वैज्ञानिकों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया जिसमे वैज्ञानिक सफल रहे । वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध कर दिया की इस रामनवमी पर ही रामलला का सूर्यतिलक होगा। इसके पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था की मंदिर का कार्य पूर्ण होने पर सूर्यतिलक होगी मतलब तभी सूर्य की किरणें भगवान के ललाट को छु पायेंगी।

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया की वैज्ञानिकों द्वारा परीक्षण पूरा कर लिया गया है। वैज्ञानिकों का यह कार्य बहुत ही प्रशननीय और अद्भुत है।

लेकिन वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को सूर्यतिलक का पूर्ण सफल परीक्षण कर लिया है। परीक्षण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वाइरल हो रहा है ।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें