Rahul gandhi

Rahul gandhi targets modi government: अडानी मामले को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर हुए राहुल गांधी, कहा- मित्र…

Rahul gandhi targets modi government: एक ‘मित्र’ को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बनाने वाला ‘जादू’ छोटे व्यापारियों पर क्यों नहीं चलाया गयाः राहुल गांधी

नई दिल्ली, 16 फरवरीः Rahul gandhi targets modi government: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मामले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। दरअसल एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के मित्रकाल में 76 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कोई लाभ नहीं हुआ हैं।

जानकारी के अनुसार, गौतम अदाणी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि एक ‘मित्र’ को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बनाने वाला ‘जादू’ छोटे व्यापारियों पर क्यों नहीं चलाया गया?

राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मित्र काल की कहानीः 76 प्रतिशत एमएसएमई को कोई मुनाफ़ा नहीं, 72 प्रतिशत की आमदनी स्थिर रही, घटी, या ख़त्म। 62 प्रतिशत को बजट से सिर्फ़ निराशा मिली।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘जिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया?’’

क्या आपने यह पढ़ा…. Chief justice of Guj HC: गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सोनिया गोकानी ने ली शपथ

Hindi banner 02